(बैतूल) कोहरा-शीतलहर का असर , जिलाधीश ने बच्चों के स्वास्थ्यगत दृष्टिकोण में बदला स्कूलों का समय
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है। इसके साथ ही सुबह से ही कोहरे और शीतलहर से भी लोग जूझ रहे हैं। यही वजह है कि बच्चों को परेशानियों से बचाने मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इसी कड़ी में बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी जिले के समस्त स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया है।
बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि बैतूल जिले में शीतलहर के प्रभाव से तापमान प्रातःकाल 8 डिग्री से कम होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। कोहरे के कारण दृश्यता अत्यन्त न्यून है, जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं।
अतः छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय, केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे से नियत किया जाता है। किसी भी स्थिति में कक्षायें प्रातः 9.00 बजे के पूर्व संचालित नहीं की जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। ठंड बढ़ने के बाद से ही पालक स्कूलों के समय बदलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
गौरतलब है कि बैतूल जिला इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की है। घना कोहरा छाने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सुबह से ही खबर लिखे जाने तक कोहरे की धुंध सब तरफ छाई हुई है ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 04 जनवरी 2023