(बैतूल) प्रवासी भारतीय एवं जी 20 देशों के सम्मेलन में सम्मिलित हुए प्रवीण गुगनानी
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । भारत सरकार का विदेश मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स मीट एवं जी 20 देशों का सम्मलेन होने जा रहा है।
बैतूल के चिंतक विचारक एवं लेखक प्रवीण गुगनानी को भारत के विदेश मंत्री एस शिवशंकर का व्यक्तिगत पत्र से आमंत्रण इस हेतु प्राप्त हुआ है। श्री गुगनानी इस सम्मेलन में तीनों दिन सम्मिलित होंगे। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में राजभाषा सलाहकार प्रवीण गुगनानी ने बताया की वे बैतूल जिले की कृषि, वनोपज, दुग्ध, सब्जियों एवं औषधियों के उत्पादन आंकड़े साथ लाएं हैं व इन आंकड़ों को निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी, विदेश मंत्री एस शिवशंकर जी एवं विदेश राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जी विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान इस सम्मेलन में तीनों दिन रुककर प्रदेश में निवेश बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध हैं।
प्रवीण गुगनानी के इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में सम्मिलित होने से बैतूल के समस्त मित्रों, परिजनों एवं विभिन्न संगठनों में हर्ष व्याप्त है एवं सभी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 जनवरी 2023