(बैतूल) हर्षल खोड़के, प्रथम तातेड, आस्था परमार, प्रियांश चौरे बने जिले के सबसे तेज गणितज्ञ , - यूसीमास की 10वीं बैतूल मैथ्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । ग्रोवेल अबेकस एकेडमी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बैतूल मैथ्स चॅम्पीयनशिप प्रतियोगिता वी वी एम. कॉलेज, बैतूल में 8 जनवरी रविवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 8 मिनट में 200 अंकगणित के प्रश्न लिखित में हल करने का लक्ष्य था। जिसमें जोडना, घटाना, गुणा, भाग के प्रश्न शामिल थे। 5 से 13 आयु वर्ग के 140 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के रिजल्ट की घोषणा शाम 4 बजे भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। जिसमें हर्षुल खोड़के बगडोना सेंटर चैंपियन ऑफ चैंपियन चुने गये। जिन्हें ट्राफी एवं एक हजार एक सौ रू. का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य चैंपियन ऑफ चैंपियन में प्रथम तातेड़, आस्था परमार एवं प्रियांश चौरे बने जिन्हें ट्राफी से देकर सम्मानित किया। ग्रुप चैंपियन में शिवानी मांडवे, इशिका भावर, आदित्य एम. रघुवंशी, खुश तातेड़, इशान देशमुख, हिमांक कोसे, कार्तिकेय राठौर, कनक चौरे, दक्ष सावले, चैतन्य पाटील, अभिनव गुप्ता, यशस्वी पिपरेवार, लाव्यांश मांडवे, सार्थक वर्मा, खुश मालवीया, सौम्या अहिरवार, खुशबू भूषण, सौम्या यादव, अनन्यासिंग ठाकुर, दिया हिराणी एवं अवनी मालवीया रही, सभी को ट्राफी से सम्मानित किया गया।
- प्रत्येक टर्म के टॉप फाईब को भी किया सम्मानित...
इनके अलावा प्रत्येक टर्म के टॉप फाईब को भी स्टेज से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि अविनाश देशपांडे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली, हेमन्तचन्द्र दुबे, समाज सेवी, कलीम जफर, रंगकर्मी दिल्ली, राकेश वरवडे, रंगकर्मी, मुकेश चौरसिया, संतोष शिवहरे, गितेश बारस्कर एवं नीरज पांसे आदि द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। 25 हजार के पुरस्कार का कोई भी दावेदार नहीं रहा। यूसीमास स्टूडेन्ट के अलावा अन्य कोई भी प्रतियोगी चैंपियन ऑफ चैंपियन का विजेता बनता है तो एकेडमी द्वारा उसे 25 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा करती है। लेकिन एकेडमी के 10 वें आयोजन में भी इस पुरस्कार का कोई भी दावेदार नहीं रहा। ज्ञात हो कि यूसीमास शिक्षा की श्रेष्ठता दिखाने के लिए एकेडमी इस पुरस्कार की घोषणा करती है।
- नन्हें बच्चों ने जल संरक्षण पर दी नृत्य की शानदार प्रस्तुति...
कार्यक्रम में मॉम्स प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल के प्रथम एवं द्वित्तीय क्लास बच्चों ने जल संरक्षण पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुति इतनी शानदार रही की दर्शक दीर्घा में बैठे मुख्य अतिथियों ने मंच पर आकर बच्चों के नृत्य की सराहना की एवं नृत्य के माध्यम से जल संरक्षण जैसा संदेश देने के लिए मॉम्स प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल के नृत्य विषय वस्तु की तारीफ की।
कार्यक्रम के अन्त में एकेडमी के प्रबंध संचालक राजू महाले एवं यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पालको सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 जनवरी 2023