बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । आमला में लंबे समय से पदस्थ सीडीपीओ के क्रियाकलाप और बदनामी भाजपा पर भारी पडऩे वाली है। इस अधिकारी की वजह से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी असंतुष्टि का भाव देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को भी चयेन्द्र बुड़ेकर के क्रियाकलापों से अवगत कराया है, लेकिन अज्ञात कारणों से वे भी इस विवादित अधिकारी को अपने विधानसभा क्षेत्र से विदा कराने को लेकर गंभीर नजर नहीं आते? जिस तरह के इस अधिकारी पर आरोप लगते रहे हैं इसे केवल शोकाज नोटिस जारी होते रहे हैं उसे देखते हुए इसे आमला से ही नहीं बल्कि जिले से ही विदा किया जाना चाहिए। इस अधिकारी पर आर्थिक अनियतताओं से लेकर आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में घोर लापरवाही सहित पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी करने को लेकर आरोप लगे हैं। इसके बावजूद कोई इससे जवाब तलब करने से आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई! लोगों का मानना है कि इस अधिकारी के साथ भी वैसा ही बर्ताव होना चाहिए जैसा सीएम ने कुंडबकाजन में सीएमएचओ और जिला खनिज अधिकारी के साथ किया था।

- बड़ा सवाल :- जब विधायक डॉ पंडाग्रे सीएमएचओ और खनिज अधिकारी को सस्पेन्ड करा सकते है तो बुड़ेकर को क्यों नहीं हटवा सकते?
आमला विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे महिला बाल विकास विभाग में इस बात की भारी चर्चा है कि क्या कारण है कि आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के कहने पर सीएम कुंडबकाजन में दो क्लास-1 अधिकारियों को निलंबित कर सकते हैं तो फिर उनके विधानसभा क्षेत्र में कई तरह की अनियमितताओं में संलिप्त और आरोपी रहे सीडीपीओ चयेन्द्र बुड़ेकर को क्यों नहीं हटाया जा रहा ? क्या कारण है कि इसे निलंबित या हटाने के लिए आमला विधायक किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रहे हैं ?

- इस तरह के गंभीर आरोपों को लेकर आरोप पत्र सीडीपीओ को मिल चुका...
1 - सोनोली बुंडाला में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति मामले में फर्जीवाड़ा और फर्जीवाड़ा सिद्ध होने पर भी कार्यकर्ता को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं?
2 - अपर कलेक्टर के न्यायालय द्वारा मोरखा की आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के संबंध में जारी 15 दिसम्बर 2020 के आदेश का परिपालन न किया जाना? 
3 - परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास आमला द्वारा बैतूल ऑटो मोबाईल के नाम से फर्जी देयक आहरण किया जाना।
4 - लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक ही पंजीयन पर दो लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को पंजीकृत कर प्रमाण पत्र जारी करना?
5 - आमला परियोजना के अंतर्गत जंबाड़ा केन्द्र में सहायिका की नियुक्ति में नियम प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाना ?
6 - वर्ष 2017 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुचारू रूप से पोषण आहर का वितरण न करना, कई तरह की गंभीर लापरवाही किया जाना सिद्ध पाया गया? 
7 - पूर्व में कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी अज्ञात कारणों से इनका तबादला न किया जाना और पूर्व कलेक्टर द्वारा इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा के बाद कुछ नहीं होना ?
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  , 10 जनवरी 2023