(बैतूल) बैतूल से मंडला भेजे गए डीएफओ उत्तर-दक्षिण ,
- फोरलेन निर्माण में दखल और सूखाढाना प्रोजेक्ट को उलझाने में हुई डीएफओ पुनीत गोयल की विदाई
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अपनी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर वन मंडल के डीएफओ पुनीत गोयल और उनकी पत्नि दक्षिण वन मंडल डीएफओ प्रीता एसएम का तबादला मंडला जिला हो गया है। जबसे यह सामने आया था कि वे जानबूझकर बैतूल-भोपाल प्रोजेक्ट में अनावश्यक दखल दे रहे है और टांग फंसाने को लेकर वजह भी कुछ अलग ही तरह की थी तबसे कहा जा रहा था कि उनकी विदाई तय है।
बताया गया कि सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तक मामला पहुंचा था उन्होंने सीएम से नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब ताजा मामला यह है कि आमला विधायक योगेश पण्डाग्रे के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सूखाढाना में भी प्रशासन को एफसीए लेने की सलाह न देना और प्रक्रिया पूरी न करवाने की वजह से इस प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन उलझता हुआ नजर आ रहा है। यह भी उनकी विदाई का मुख्य कारण है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 मार्च 2022

न्यूज़ सोर्स : DFO Forest