बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। आठनेर क्षेत्र में इन दिनों बहुत कुछ खलबला रहा है भाजपा की राजनीति करने वाले कर्मठ , वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ! इसका सबसे बडा़ उदाहरण यह है कि आठनेर क्षेत्र में इन दिनों चौक - चौराहे और पान ठेलों पर आम लोगों एवं भाजपा के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पदाधिकारियों सहित सदस्यों की बड़बड़ाहट में अक्सर बुदबुदाते सुनाई दे रहा कि भ ई या जी ने भी क्या खूब बनाई है इन दोनों नेताओं की जोड़ी जिसमें एक सबकुछ देखकर भी अंधा बनता है और दूसरा भी कोढ़ी की खाल ओढ़कर केवल मलाई सूतने में लगे हुए हैं..! अब इस बात में सच्चाई कितनी है यह तो भ ई या जी और भगवान ही जाने..? यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह बाजार में होनेवाली चर्चाए है..! लेकिन फिर भी यदि भाजपा को आनेवाले विधानसभा चुनाव की बिसात बिछानी है तो जागृति आवश्यक है?

चूंकि अब जब कागजों में भी सारी बातें स्पष्ट तौर पर सबको नज़र आ रही है कि नौकरशाही को भी किस तरह इन दोनों नेताओं द्वारा नचाया जा रहा है यह भी किसी से दबा छिपा नहीं रह गया है! उक्ताशय में वरिष्ठ भाजपाईयों का तो इनके लिये वक्तव्य है जो कि उन्होंने नाम सार्वजनिक नहीं किये जाने की शर्त पर बताया है , उनका कहना है कि सही समय पर और सही प्लेटफार्म पर सबकुछ सामने आयेगा ही बस थोड़ा इंतजार कीजिये?


- पत्रकारिता से सियासत तक का सफर...
इन दोनों की शुरूआत पत्रकारिता से मानी जाती है , लेकिन इन्होंने भाजपा में जब सत्ता का स्वाद चखा तो इन दोनों ने पत्रकारिता के साथ-साथ ही भाजपा की राजनीति में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया और अब ये पूरी तरह से भाजपा नेता के रूप में स्थापित होने लगे है..! और अब यह कहने से भी नहीं चूकते कि वे ही आनेवाले कल के भावी विधायक और सांसद बनने और बनाने का माद्दा रखते हैं..?

- इनका रूतबा विधायक-सांसद से कम नहीं ..?
भ ई या जी के चहेते जिन अन्धे-काने की बात आजकल आठनेर क्षेत्र में आम हो रही है ! उनके राजनैतिक कद को लेकर इन दोनों से असन्तुष्ट लोग इसे इस तरह का प्रचार करते हैं कि जिला एवम् जनपद पंचायत और नगर परिषद आठनेर क्षेत्रान्तर्गत असली सांसद-विधायक और कोई नहीं! बल्कि वे दोनों ही हैं? वहीं कुछ कागजों को देखकर ऐसा भ्रम हो भी जाता है, हालाकि यह बातें तन्ज कसते हुए कही जाती हैं ।

- इनकी आर्थिक तरक्की भी बताते है लाजवाब ..!
इन दोनों नेताओं के राजनीति में बढ़ते कदमों के साथ ही जिस प्रकार से इन्होंने आर्थिक तरक्की की है वह भी लाजवाब मानी जाती है ! उनकी इस तरह दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति को लेकर भी बहुत से लोगों को जलन एवम् ईर्ष्या होती है और वे ही उनकी इस तरक्की को लेकर तरह-तरह की बातें करते घूमते रहते हैं ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 अगस्त 2023