(बैतूल) आरएसके ने निज निवास भैसदेही में आयोजित किया होली मिलन समारोह ,

- किलेदार परिवार के होली मिलन में नज़र आई सामाजिक-समरसता 

बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा  । जिले के प्रतिष्ठित किलेदार परिवार ने 26 मार्च शनिवार को निज निवास भैसदेही में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली। जहाँ सब समुदाय के लोग एक साथ रंग-गुलाल के साथ-साथ एकजुट होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिये।
गौरतलब है कि विगत दो वर्ष कोरोना काल की पाबंदियों के चलते सार्वजनिक रूप से समारोह आयोजन पर प्रतिबन्ध था जिस वजह से आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 26 जनवरी एवम् 15 अगस्त पर जिला मुख्यालय पर आयोजन भी नहीं हो पाया था। चूंकि अब कोविड की पाबंदियां समाप्त हो गई है तो समस्त परिवारजनों ने इस बार होली मिलन भैसदेही में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया था। जिसमें भैसदेही नगर , भीमपुर , आठनेर , सातनेर, पोखरनी, कुकरूखामला सहित आसपास के एवम् दूरस्थ अंचल के लोग एकत्रित हुए।

- सामाजिक समरसता की झलक मिली देखने ...
किलेदार परिवार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हर वर्ग एवम् समाज के लोगों का समागम हुआ जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वास्तव में त्योहार सबको मिलजुलकर मनाने से उसका उत्साह भी दोगुना हो जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि होली पर्व पर जब रंग किसी तरह का भेदभाव नहीं करता तो फिर हम सामाजिक लोगों को एक साथ एकजुट होकर इस त्योहार को मनाने में भी किसी तरह का कोई एतराज नहीं होना चाहिये । 
वही नजारा भैसदेही में किलेदार परिवार के होली मिलन समारोह में देखने को मिला है।


इस कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके ने चाँदू-रम्भा-खामला आदि ग्रामों से आये फाग गायक कलाकारों के साथ फाग गाई एवम् होली पर्व पर रंगोत्सव के महत्व पर प्रकाश भी डाला ।
जहाँ सैकड़ों लोगों ने उत्साह से एक-दूसरे पर एकसाथ रंग-गुलाल उडा़या और जमकर नाच गाना किया।

- इनकी रही विशेष रूप से उपस्थिति...
आरएसके के घर पर आयोजित होली मिलन समारोह में विशेष रूप से सांसद डीडी उईके, देवीसिंह ठाकुर, दिलीप सिंह, दिनेश मालवीय, अनिल सिंह ठाकुर, मनीष सोलंकी, डा. धीरज मालवीय, संजू तिवारी, एडवोकेट सुनील सिंह चौहान, राजू कुम्भारे, नीलेश सिंह, लतीफ भाई, कमलेश धोटे, महादेव वडुकले, केशर लोखण्डे, देवीदास खाडे़, परसराम राठौर, रामप्रसाद, सुरेश पाल, गणेश जैसवाल, पिंटू राठौर, लच्छू शिवहरे, सीताराम चडो़कार, कैलाश सोनी, अशोक सिंह, गुरूवचन मालवीय, शैलेन्द्र जैसवाल, मनोहर जैसवाल, विलाश जोशी, प्रमोद सिंह, नारायण घानेकर, श्री झरबडे़, राजा आर्य, राजू सिंह, रम्मू बेलेकर, स्वदेश सरकार, ललित छत्रपाले, दिनेश कोशे, बबलू सिंह, एडवोकेट बंटी मालवीय, चोलाराम, चञ्चल कनाठे, रामा पानकर, प्रभाकर कुबडे़, संजय डांगे, उमेश सेठे, नरेन्द्र सोनी, करीम भाई, हकीम जी, हेमराज पटेल अजय कौशिक, प्रमोद महाले, पंडित श्याम नारायण तिवारी, यूनुस भाई, सुनील गुरव, रज्जू सेठ, अल्लाह सेठ, कादर भाई, सागर सिंह ठाकुर, कृष्णा चौहान, सुनील चौहान, कृष्णा डोंगरे, तुलसीराम पेठे, महेश मालवीय, राज परिहार, ऋषि राज सिंह परिहार, गौरव परिहार, श्रीमती हेमलता विशेष, शिवेंद्र सिंह किलेदार, आर्या परिहार, मंडी डायरेक्टर बैतूल विमला सिंह परिहार, शंकर राय, बालकृष्ण वागद्रे, दिनेश सलामे, संतोष धिकारे, रामबहू डांडरे, डॉ. संजय राने, डॉ. अभिषेक मिसर, माधवराव वडुकले, गोकुल प्रसाद मालवीय, दीनानाथ अमरुते, अशोक मालवीय, गजानन बुक डिपो, राजा सावरकर, रानू ठाकुर, सोमनाथ सिंह ठाकुर, महेंद्र चौहान, नितिन कुबडे, सचिन जैसवाल,  दिलीप घोरे, बंटी आर्य, संतोष पाल, नरेश मोहरे, अनिल निनावे, सौरभ धाड़से, नरेंद्र मालवीय,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे, भाजपा ग्रामीण महामंत्री सचिन धाटे, शैलेन्द्र तिवारी, अमीन काबरा, संजय कोरसने सहित नगर के समस्त पत्रकार बंधुओं समेत सैकड़ों की संख्या में लोग इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 27 मार्च 2022