बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । शिवपुराण कथास्थल के लिए आयोजन समिति व्दारा दानदाताओं के सहयोग से निशुल्क बसें उन शिवभक्तों के लिए चलाई जा रही हैं जो अपने वाहन से आने में असमर्थ हैं। 

मां ताप्ती शिवपुराण समिति के परिवहन एवं आवास व्यवस्था संभाल रहे राजेश आहूजा ने बताया कि बसों के चार रूट तय किए गए हैं।

इनमें पहला रूट - पंजाबी मंगल भवन से गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, भा ज पा भवन अंडर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा। 

दूसरा रूट हमलापुर चौक  से कालापाठा, विकास नगर, कॉलेज चौक, नेहरू पार्क चौक, गेंदा चौक, ओवर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।

इसी तरह तीसरा रूट गौठाना से कमानी गेट, थाना चौक, लल्ली चौक, बस स्टैंड, नेहरू पार्क, कारगिल चौक,ओवर ब्रिज करबला होते हुए कथा स्थल आएगा। 
चौथा रूट हनुमान मंदिर टिकारी से शीतला लॉन इटारसी रोड आहूजा पेट्रोल पम्प से रामायण कॉलोनी होते हुए फोर लेन कोसमी चौक कथा स्थल पहुंचेगा। 


बसों की व्यवस्था में लगे अन्नु जसूजा, बंटी राठौर, पंकज साबले आदि ने सभी शिवभक्तों से सहयोग की अपील की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल ,  10 दिसम्बर 2022