बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल होंडा पिछले कुछ समय से लगातार नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजारों में अपनी नई बाइक लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में आदित्य होंडा शोरूम में बुधवार को कंपनी के अधिकारियों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में होंडा शाइन 100 सीसी मोटर साइकिल की लांचिग हो रही है।

आदित्य होंडा संचालक राजेश आहूजा ने जानकारी देते बताया कि सांसद दुर्गादास उइके,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के अलावा होंडा कंपनी के जोनल हेड भोपाल प्रवीण शर्मा की विशेष मौजूदगी में बुधवार शाम चार बजे एक गरिमामय समारोह में होंडा शाइन 100 सीसी मोटर साइकिल की लांचिग की जाएगी। 


 
- आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स ...
 आदित्य होंडा संचालक आदित्य आहूजा ने बाइक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले सेगमेंट के साथ होंडा शाइन 100 सीसी मोटर साइकिल कम बजट वाले ग्राहको को काफी पसंद आएगी।
 श्री आहूजा ने आमंत्रित लोगों से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जून 2023