बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । शहर के अग्रणी सराफा व्यवसायी और अग्रवाल ज्वेलर्स कोठीबाजार के संस्थापक ओमप्रकाश-अनुराधा देवी अग्रवाल के सुपौत्र, सराफा व्यवसायी मनीष अग्रवाल- मिनल अग्रवाल के सुपुत्र और श्रीकांत-निधि अग्रवाल के भतीजे सीए शुभम अग्रवाल कल 29 नवंबर को सुबह 11.30 बजे गोंदिया निवासी साहजी अजय कुमार-सुमन देवी अग्रवाल की सुपुत्री सौकां. सीए जागृति के साथ अग्नि के साथ फेरे लेंगे।
विवाह समारोह जैन दादावाड़ी में आयोजित किया गया।

आज 28 नवंबर को विवाह समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे हल्दी एवं फूलों की होली और सगाई- संगीत शाम 7 बजे से जैन दादावाड़ी में आयोजित किया गया । विवाह उपरांत कल 29 नवंबर को शाम 7 बजे से आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
 विवाह समारोह में जिले भर से गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, सामाजिक बंधु, राजनेता, अधिवक्ता, चिकित्सक, अधिकारी, पत्रकार शामिल होंगे। चि.शुभम-सौकां.जागृति को headline24x7.com एवं राष्ट्रीय दिव्य दुनिया परिवार की ओर से नवदम्पति को हार्दिक शुभकामनाएं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 नवंबर 2023