(हिवरा/बैतूल) महाअष्टमी पर मां भवानी को अर्पण करेंगे मुखड़ा , - श्री महावीर देवस्थान हिवरा में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान, भक्तों की उमड़ रही भारी भीड़
हिवरा / आठनेर(हेडलाइन)/नवल वर्मा । श्री महावीर देवस्थान मां भवानी शंकर मंदिर हिवरा में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस से आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में महाअष्टमी के पावन अवसर पर माँ भगवती को नवनिर्मित चांदी का मुखड़ा अर्पण किया जा रहा है।
उक्ताशय में मंदिर से जुड़े वरिष्ठ भक्तगण हनुवंतराव देशमुख पटेल, संजय देशमुख पटेल ने बताया कि आज अष्टमी को माता कालका भवानी को नवीन मुखड़ा जिसे खातेगांव के सुप्रसिद्द मुखड़ा निर्माणकर्ता लक्ष्मीनारायण सोनी द्वारा निर्मित किया गया है उसे अर्पित किया जावेगा। उन्होंने बताया कि यहां चल रहे आयोजन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में माँ भवानी के श्रीचरणों में श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति उपरांत उपस्थिति दर्ज हो रही है।
ज्ञात हो कि श्री महावीर देवस्थान, माँ भवानी शंकर मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है।
भक्तगण यहाँ समय-समय पर मुक्त हस्त से दान दक्षिणा कर विशेष सहयोग करते रहते है। इस बार भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर यहाँ धार्मिक अनुष्ठान एवं माता को मुखड़ा अर्पण करने में भी भक्तों ने महती भूमिका निभाई है। जिनमें गौरव बंटी राठौर, वैभव डैनी राठौर, डॉ. नितिन देशमुख, पंडित दीपक शर्मा, सीए सुनील हिराणी , गोलू उघड़े, नवल वर्मा , पंडित अचित पाठक, मनोज गाड़वे, धीरज हिराणी, अनिल मिश्रा, राज बर्डे, विकास घोड़की, गगन देशमुख, उत्कर्ष चौहान, ऋषि पंडागरे, पवन मालवीय , दीपक मालवीय सहित माँ भवानी के भक्तों का विशेष योगदान रहा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 अप्रैल 2024