(बैतूल) अब बैतूल एसडीएम ने चार कालोनियों को प्रबंधन में डाला
(बैतूल) अब बैतूल एसडीएम ने चार कालोनियों को प्रबंधन में डाला
बैतूल ( हेडलाईन )/नवल-वर्मा । राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सात दिन का अल्टीमेट देते हुए अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ एफआईआर, परिवाद और प्रबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के बाद भी अभी बैतूल एसडीएम क्षेत्र में कालोनाईजरों के खिलाफ महज प्रबंधन की कार्रवाई की जा रही है। कालोनियां प्रबंधन को लेकर वैसे ही कई सवाल है।
बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद एसडीएम कार्यालय बैतूल में जिन अवैध कालोनियों की जांच पड़ताल चल रही है उसमें बैतूल एसडीएम रीता डहेरिया ने चिखलार स्थित रामेश्वर, बडोरा स्थित हरीशंकर, बटामा स्थित सुजीतकुमार और हमलापुर स्थित अखलेश की कालोनी को प्रबंधन में लिया है। अब यहाँ नियम अनुसार जनपद पंचायत के उपयंत्री इन कालोनियों में विकास कार्य को लेकर प्रपोजल बनाकर एसडीएम को प्रदान करेंगे। वहीं टीएल में कलेक्टर ने अवैध कालोनियों में प्लॉट बंधक बनाकर उन्हें नीलाम कर कालोनियों में निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने और विकास कार्य कराने के निर्देश दिए हैँ। चूंकि वर्तमान में एडीएम अवकाश पर है इसलिए बैतूल नगरपालिका क्षेत्र की कालोनियों को लेकर मामला जहां की वहां रूका हुआ है। बताया गया कि करीब आधा दर्जन कालोनियों के मामले एडीएम के पास पेंडिंग है उनके आने पर ही इनका कुछ निकाल होगा ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 15 मार्च 2022