(बैतूल) बैतूल जिला ट्रायथलान एवम् एक्वाथलान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - चयनित प्रतिभागी आगामी 24 से 30 जून तक राज्य स्तरीय कम्लीशन में लेंगे भाग
(बैतूल) बैतूल जिला ट्रायथलान एवम् एक्वाथलान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- चयनित प्रतिभागी आगामी 24 से 30 जून तक राज्य स्तरीय कम्लीशन में लेंगे भाग
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बैतूल जिला ट्रायथलान संघ द्वारा वीर सावरकर तरणताल नगर पालिका बैतूल के बैनर तले बैतूल जिला ट्रायथलान एवम् एक्वाथलान प्रतियोगिता का आयोजन 22 जून 2022 को किया गया।
इस प्रतियोगिता में 85 बच्चों ने भाग लिया। वीर सावरकर स्वीमिंग पूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में से प्रथम , द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर बच्चों का उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया ये बच्चे अब आगे खेलने भोपाल जावेंगे जहाँ राजीव गांधी तरणताल में 24 जून से 30 जून तक भोपाल में राज्य स्तरीय कंप्लीशन में भाग लेवेंगे।
बैतूल जिला ट्रायथलान संघ एवम् नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा चयनित बच्चों को राज्य स्तरीय कंप्लीशन में क्वालिफाई होने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उक्ताशय में नगर पालिका बैतूल के वीर सावरकर तरणताल के कोच द्वय रामबरन पाल एवम् गोवर्धन यादव ने बताया कि बैतूल जिला ट्रायथलान समूह एक 200 मीटर फ्री-स्टाईल में देवेन्द्र यादव, सौरभ यादव एवम् हर्ष का चयन हुआ है, वहीं समूह दो 100 मीटर फ्री-स्टाईल में विनीत कावड़कर, ओम राजपूत, एवम् धैर्य मालवी का चयन हुआ है, साथ ही 50 मीटर फ्री-स्टाईल में आयुष यादव, उत्कर्ष बारस्कर एवम् विवेक हारोडे़ का चयन हुआ है।
समूह चार में 50 मीटर फ्री-स्टाईल में गगन पाल, कार्तिक नागोरे एवम् राज साहू का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है, साथ ही सीनियर समूह में 200 मीटर के लिये जय सूर्यवंशी, पुलकित साहू एवम् आयुष मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इसी समूह में मास्टर 50 मीटर फ्री-स्टाईल में आशिक अली, गौरव वर्मा, अलकेश नागोरे का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इस आयोजन में सीएमओ नगर पालिका परिषद बैतूल का योगदान सराहनीय रहा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 23 जून 2022