(बैतूल) वर्षों से एक ही जगह जमे कर्मचारी क्या निर्वाचन प्रभावित नहीं करते..? - 25 वर्षों से मुलताई नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के नाते-रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव..!
(बैतूल) वर्षों से एक ही जगह जमे कर्मचारी क्या निर्वाचन प्रभावित नहीं करते..?
- 25 वर्षों से मुलताई नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के नाते-रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव..!
बैतूल(हेडलाईन )/नवल-वर्मा । वर्तमान मे नगरीय निकायो के निर्वाचन की आचरण संहिता प्रभावशील होकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है । वहीं निर्वाचन कार्य स्वच्छ एवं साफ तरीके से कराने की दुहाई देते हुए ग्रह जिले मे पदस्थ कर्मचारियों की आड़ मे कई खेल खेले जा रहे हैं । ऐसा ही एक प्रकरण नगर पालिका परिषद मुलताई में सामने आया है । ग्रह जिले का कर्मचारी दूसरे नगर मे नौकरी करता है तो चुनाव कार्य निष्पक्ष नहीं होता? लेकिन मुलताई निकाय मे निर्वाचन हो रहे हैं और उसी नगर के कर्मचारी उसी निकाय मे विगत 25 वर्षों से अपनी राजनीतिक पकड व प्रभाव से एक ही जगह मलाईदार पद पर आसीन होकर कार्य करता है तो उससे निर्वाचन विशुद्ध एवं निष्पक्ष हो जायेगा । जबकि ऐसे कर्मचारियों के रिश्तेदार व कुटुम्ब परिवार के सदस्य वर्तमान मे किसी न किसी पार्टी से या स्वतन्त्र रुप से निर्वाचन भी लड़ रहे हैं ।
- मालदार को माल और गरीब को तलवार ..!
ऐसे ही कर्मचारी अपनी राजनीतिक पकड व संरक्षण के कारण मालामाल होकर खूब फल फूल रहे हैं। कैसे कह सकते है कि स्थानीय कर्मचारी जो अपने ग्रह जिले की बात छोडो अपने जन्म स्थान वाले ग्रह नगर की नगरीय निकाय 25 वर्षों से जमे रहकर राजनीतिक पकड़ व संरक्षण मे साथ अपने कुटुम्ब परिवार के लोगों के साथ बखूबी निर्भिक रुप से अपने आकाओं के कार्यों को अंजाम देते हैं ।
- निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी लें संज्ञान...
अब क्या निर्वाचन आयोग या जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे कर्मचारियों का संज्ञान लेकर शासन से कार्यवाही कराने के लिए अनुशंसा करेगा या राजनीतिक संरक्षण के कारण आँखे बंद कर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बैसाखी लेकर अपने कर्त्तव्यों की इतिश्री कर लेगा । वहीं यह देखना होगा कि क्या निर्वाचन आयोग अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करेंगे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 29 जून 2022