बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । दुकानदार सत्यापित वजन कांटे से सही तौल करें और ग्राहकों का हक नही मारें । उक्त बातें जिला नापतौल अधिकारी ने हेडलाईन से चर्चा में कही।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में नाप तौल में गड़बड़ी होती है जिसे देखते हुए जिला नाप तौल अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि दुकानदार अपने तौल कांटे सत्यापित करवा लें एवम् सही वजन करें । उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा समय-समय पर सभी से अपने तौल कांटों के सत्यापन हेतु भी कहा जाता है लेकिन कुछ दुकानदार समयानुसार ऐसा नहीं कराते हैं तो ऐसे ही दो बर्तन व्यापारी , तीन हार्डवेयर व्यापारी तथा तीन सर्राफा व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं । 
चर्चा में उन्होंने बताया कि नापतौल विभाग द्वारा जिले में विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दो मिठाई की दुकानें एवम् दो नमकीन संस्थान पर भी प्रकरण दर्ज किये गये हैं । 
जिला नापतौल अधिकारी का कहना है कि त्योहारी सीजन में यह निगरानी एवम् जाँच-पड़ताल निरन्तर चलती रहेगी वहीं जिन दुकानदारों ने अपने वजन कांटों का सत्यापन नहीं करवाया है वे अविलम्ब सत्यापित करावें ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 20 अक्टूबर 2022