बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । जिले के सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल आगामी 13 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है। मिल प्रबंधन ने इस बार गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा लाभ देने के लिए मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने पर 305 रूपये प्रति क्विंटल दाम देने की घोषणा की है। 
शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि इस बार शुगर मिल जल्दी प्रारंभ की जा रही है ताकि सभी किसानों की गन्ना कटाई समय से की जा सके। श्री गोयल ने बताया कि शुक्रवार से ही गन्ना की कटाई का कार्य किसानों के खेतों में शुरू कर दिया गया है। रविवार को मिल प्रारंभ कर दी जाएगी। मिल प्रबंधन के द्वारा इस बार शुगर मिल जल्दी प्रारंभ की जा रही है। किसानों से मिल प्रबंधन ने अपील की है कि औने-पौने दाम पर गन्ना बेचने से परहेज करें। मिल के द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि सभी किसानों का गन्ना उनकी सुविधा के अनुसार काटकर मिल तक पहुंच सके। जो किसान स्वयं गन्ना मिल तक पहुंचाते हैं उन्हें भी सुविधा प्रदान की जा रही है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  , 
ई-पेपर www.rashtriyadivyaduniya.com