बैतूल (हेडलाईन) /नवल-वर्मा । दामजीपुरा मंडल के ग्राम देसली में 50 से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परीक्षण किया गया । मरीजों के शुगर, ईसीजी, आंखों के चश्मे का नंबर एवं कान की दूरबीन द्वारा जांच नि:शुल्क की गई । 
अशोक बिसोने (अनुसूचित जनजाति मोर्चा दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भाजपा ) की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह काल्यासिंह चौहान MBBS MD DA D PHARMA LLB ( अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं दामजीपुरा मंडल प्रभारी ) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का महत्वपूर्ण संदेश शिक्षा अधिग्रहण करने की बात कही ।
डॉ महेंद्र सिंह चौहान ने डॉ . भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर के प्रारंभ से अंत तक जीवन में संघर्ष पर  प्रकाश डाला एवं संविधान निर्माता थे एवं उनकी किताब द प्रॉब्लम ऑफ इंडियन रुपीस के आधार पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की बात कही ।


 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक बिसोने,  मनोज  छेरके ,कमल , बलदेव छेरके, अंकेश , राहुल करछले, जितेंद्र भास्कर, जगराम , गौतम तायडे मंसाराम , धर्मेश भन्नारे, वीरेंद्र आर्य एवं देसली ग्रामवासी उपस्थित थे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 06 दिसम्बर 2022