(बैतूल) पानी गिरने के कारण व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने जुटी आयोजन समिति एवम् जिला प्रशासन , - देर रात कथास्थल पहुँचे आमला विधायक योगेश पंडाग्रे
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बेमौसम बारिश होने के चलते शिवमहापुराण आयोजन समिति एवम् जिला प्रशासन की टीम देर रात तक व्यवस्थाएं व्यवस्थित करने में जुटी हुई है।
आयोजन समिति के अरूण किलेदार ने बताया कि मध्य रात्रि तक कथास्थल पर डा. योगेश पंडाग्रे सहित जिला प्रशासन का अमला सभी भक्तगण के लिये पूरी तरह से व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु कटिबद्ध है।
गौरतलब है कि बाहर से कथा श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुओं की रहने एवम् खानपान की संपूर्ण व्यवस्था भी आयोजन समिति कर रही है । अचानक वर्षा होने के कारण अब सभी को उचित स्थान पर ठहरने एवम् उनके खानपान की व्यवस्थाओं में लगी है।
कथास्थल पर अभी आयोजन समिति एवम् आमला विधायक संपूर्ण स्थितियों का जायजा लेकर उनके उचित प्रबन्धन में जुटे हुए हैं।
वहीं खबर लिखे जाने तक आयोजन समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों द्वारा कथास्थल से श्रद्धालुओं को ट्रेक्टर ट्रालियों में बिठाकर मुख्य मार्ग तक ले जाया जा रहा है वहाँ से बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 13 दिसम्बर 2022