(भोपाल) बैतूल सर्वाधिक सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन में मध्य प्रदेश में रहा प्रथम
भोपाल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । मंगलवार 13 दिसम्बर को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल PHQ में आयोजित सेमीनार में पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना द्वारा मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन कर अपराधियों की पतारसी करने में बैतूल को मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप उपनिरीक्षक आबिद अंसारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट/प्रभारी एफएसएल बैतूल को प्रशस्ति– पत्र एवम् ट्राफी से सम्मानित किया जाकर जिले में कार्य की सराहना की गई।
उक्त सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक C.I.D. जी.पी. सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर, एवम् पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउसकर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थिति थे। वहीं जिला बैतूल से पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में , अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी एवं जांचकर्ता टीम के साथ फिंगरप्रिंट प्रभारी ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की जो सराहनीय है। बैतूल जिले में पदस्थ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा वर्ष 2022 में विभिन्न आपराधिक घटनास्थलों जैसे चोरी, नकबजानी, हत्या एवं बलात्कार के प्रकरणों में घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य के माध्यम से अपराधियों को पकडा़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। इनके द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मध्यप्रदेश में बैतूल का नाम गौरवान्वित हुआ है ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 14 दिसम्बर 2022