(शाहपुर) बाबा मनसुखदास जी मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ फाईनल , - कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
बैतूल(हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा । बाबा मनसुखदास जी के मेले में आंनद महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमें जूनियर, सीनियर, आदिवासी डांस प्रतियोगिता आदि रखी गई। उक्त कार्यक्रम का फाईनल गुरूवार की देर रात्रि तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्हें कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की, कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिसका उदाहरण कार्यक्रम स्थल पर कड़कड़ाती ठंड में हजारो की तादाद में मौजूद भीड़ स्वयं बयां कर रही थी। कार्यक्रम स्थल पर स्थिति यह थी कि कार्यक्रम के मंच से खेड़ापति मंदिर तक भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेला समिति एवं नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों सहित नगर परिषद के कर्मचारियों ने दर्शकों के बैठने लिए महिलाओं और पुरूषों के लिये अलग व्यवस्था की थी। वहीं मेला समिति के पदाधिकारियों का कहना है इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग पांच हजार से ऊपर जनता जुटी थी जो कि मेले का ऐतिहासिक कार्यक्रम हो गया है। वही उक्त कार्यक्रम में अरूण तिवारी की अध्यक्षता, एवम मुख्य अतिथि में रोहित नायक नगर परिषद अध्यक्ष शाहपुर, विशेष अतिथियों में डॉ रमेश काकोड़िया कांग्रेस पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व गांधी चौपाल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा संयोजक, नरेंद्र मेहतो ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिवकुमार मालवीय ब्लाक कांग्रेस कमेटी भौरा उपखंड ब्लाक अध्यक्ष , अशोक रठौर ,राजेश सरेयाम, मिथुन विश्वास, कन्हैया वर्मा उमाकांत वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
आदिवासी डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार आस्ती डांस ग्रुप, द्वितीय छतरपुर डांस ग्रुप, तृतीय न्यू आदिवासी ग्रुप, चतुर्थ डी.पी ट्रायवल, पंचम जय मा सरस्वती ग्रुप, सीनियर डांस प्रतियोगिता में प्रथम मान्य नोरिया, द्वितीय जे के वोयस, तृतीय शेख रमजान चतुर्थ मिस्टर सौर्य, पचंम हब्बू खान, जूनियर में प्रथम नान्या नोरिया, द्वितीय श्रष्टि गुप्ता, तृतीय कविता सरकार, चतुर्थ रूचिका पंचम लोकेश राने को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किए गये वहीं कार्यक्रम के दौरान सुभाष पाटिल द्वारा जोरदार मंच संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान शाहपुर एसडीओपी, थाना प्रभारी, सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अंकुश मिश्रा शाहपुर हेडलाइन 20 जनवरी 2023