बैतूल(हेडलाइन)/ नवल वर्मा । भारत माता प्रतिमा का अनावरण बैतूल नगर में 26 जनवरी को होगा। उक्ताशय में जानकारी देते हुए राजू पवांर ने बताया कि विरासत समिति के बैनर तले राजा भोज मार्ग पर स्थित बड़केश्वर धाम परिसर में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। 26 जनवरी गुरुवार शाम 5:00 बजे अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गादास उइके सांसद बैतूल, एवं विशेष अतिथि हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद के कर कमलों से किया जाएगा।


आयोजन समिति के भवानी गावंडे एवं रवि लोट ने बताया कि बैतूल नगर में प्रथम भारत माता की प्रतिमा लगने के अवसर पर ही नगर के दुर्गा माता मंदिर गंज से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है जो शाम 4:00 बजे तिरंगा यात्रा निकलेगी। माता मंदिर से प्रारम्भ होकर दिलबहार चौक होते हुए शिवाजी चौक, राजा भोज चौक , बस स्टैंड होते हुए चक्कर रोड, राजा भोज मार्ग से बड़केश्वर महादेव परिसर तक पहुँचेगी।
इस अवसर पर सभी राष्ट्र प्रेमियों से इस भव्य तिरंगा यात्रा में उपस्थित होने का निवेदन भावेश एवं अभिषेक ने समस्त जनमानस से किया है। अतः आप सभी गणमान्यजन की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 जनवरी 2023