बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले के सुप्रसिद्ध हनुमान धाम केरपानी मंदिर में राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। बताया गया कि वहां के पुजारी के पुत्र द्वारा पंच का चुनाव लडऩे से कुपित होकर तथाकथित ट्रस्ट के कोई शिवप्रसाद राठौर, पिंटू और  रेवती ने पुजारी को ही मंदिर से निकल जाने के लिए निर्देशित कर दिया है । इस बात से नाराज ग्रामीण भारी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया। इन लोगों का कहना है कि यह प्राचीन हनुमान मंदिर है, इसकी स्थापना स्थानीय ग्रामीणों ने की थी। पिछले 35 वर्ष से श्यामनारायण अग्निहोत्री बतौर पुरोहित सेवाएं दे रहे है।
 अब अचानक ही उन्हें हटाने का फरमान तथाकथित ट्रस्ट समिति के सदस्यों द्वारा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रस्ट में स्थानीय कोई व्यक्ति ही नहीं है। इसका गठन कैसे और कब हुआ इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है। इसमें कौन - कौन पदाधिकारी है यह भी किसी को पता नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में जो दान आता है उसका भी कोई हिसाब किताब नहीं है। बेहतर होगा कि प्रशासन यहां के दान का ऑडिट करवाएं और उसे भी सार्वजनिक करें, साथ ही तथाकथित ट्रस्ट को भंग करके स्थानीय लोगों को साथ मिलाकर ट्रस्ट कमेटी बनाई जाए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 मार्च 2023