(आठनेर) शतचंडी महायज्ञ आयोजन स्थल तक आठनेर के युवाओं ने निकाली वाहन रैली - श्री महावीर हनुमान देवस्थान, माँ भवानी मंदिर हिवरा प्रांगण में चल रहे शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत महापुराण में पहुँचकर धर्म लाभ लेने की अपील
आठनेर (हेडलाइन)/नवल वर्मा। गुरुवार शाम आठनेर के युवाओं ने श्री महावीर (हनुमान) देवस्थान, माँ भवानी मंदिर हिवरा प्रांगण में चल रहे शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत महापुराण में समस्त धर्म प्रेमियों से यज्ञ आयोजन स्थल पहुँचकर धर्म लाभ लेने की अपील है।
युवाओं ने यहाँ चल रहे सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा आयोजन के निमित्त एक विशाल वाहन रैली के माध्यम से सभी युवा साथी आठनेर से हिवरा मन्दिर पहुंचे , जहाँ तीनो मंदिर में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये सुख - समृद्धि की कामना की। जिसमे शतचंडी महायज्ञ अयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी का स्वागत कर उन्हें श्रीफल भेंट किए गए ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सूरज राठौर, सोपान जगताप, रोहित मुलिक, उमेश बारस्कर, दुर्गेश आजाद, पंकज माथनकर, पंकज वागद्रे, अरूण गायकवाड, अनिकेत तावरे, राहुल आजाद, मदन आजाद, प्रतीक सोनी, धर्मेंद्र पाटनकर, आदित्य मुलिक, दुर्गेश टेकपूरे , सत्यम जितपुरे, सहित अन्य सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 मई 2023