(बैतूल) आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी - मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम किया आयोजित
(बैतूल) आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी - मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम किया आयोजित
प्रभातपट्टन (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत
मेरी माटी - मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो का वंदन के तहत प्रभात पट्टन शहीद भवन पर शहीदों को याद किया गया। जिसमे शहीद महादेवराव रेवतकर जी के परिवार से भोजराव रेवतकर जी , बालकृष्ण पटेल जी के परिवार से प्रणय पटेल , मारोतराव जी देशमुख के परिवार से पुरुषोत्तम देशमुख सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया एवम ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण कर शपथ ली, जिसके बाद प्रभात फेरी निकाली कर रामजी महाजन के स्मारक पर धवजारोहण करके माल्यार्पण किया गया।
जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवम कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस , जिला पंचायत सीईओ सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवम ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुनंदा सुभाष देशमुख उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 अगस्त 2023