(बैतूल) बीजासनी मंदिर में 07 सितंबर गुरुवार को मनाई जाएगी भव्य जन्माष्टमी
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बीजासनी मंदिर बैतूल गंज में आज गुरुवार 7 सितंबर को भव्य जन्माष्टमी मनाई जाएगी। रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक विशाल भजन संध्या के उपरांत 51 किलो मिठाई का भोग तथा अद्भुत फूलों की वर्षा के साथ कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 11 किलो माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा, जिसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। कान्हा को लड्डू गोपाल के नाम से भी जाना जाता है जिसे माखन विशेष रूप से प्रिय है। कृष्ण सौंदर्य एवं वैभव के भी प्रतीक हैं जिसके कारण फूलों की अत्यंत विशिष्ट सजावट की गई है।
भजन संध्या के उपरांत जैसे ही रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म होगा, पूरे मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु फूलों की पंखुड़ियों से भगवान का जन्म होते ही स्वागत करेंगे, ऐसी भावपूर्ण भक्ति ही बीजासनी मंदिर के कार्यक्रमों को विशिष्ट श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती है।
समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 सितंबर 2023