महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए 33% आरक्षण के साथ महिलाओं को मिलेगी ताकत : माधुरी सांवले
- लोकसभा सदन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने रखा था प्रस्ताव कांग्रेस की सोनिया गांधी और विपक्षी दलों ने किया था इसका विरोध
बैतूल। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुमारी माधुरी सांवले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लोकसभा और राज्यसभा सदन में लेकर आए थे जिसका तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य विरोधी दलों विरोध करते हुए महिलाओं के आरक्षण को रोककर उनके विकास को आगे नहीं बढ़ने दिया। अब जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नई संसद भवन में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का फैसला उनकी अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में किया है अब लोकसभा और राज्यसभा में हमारा बहुमत होने पर इस बिल को पास किया जाएगा। इस आरक्षण से महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा और वह समाज और सेवा के लिए अपनी ताकत को मजबूती करती हुई इस सदन में बैठेगी।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुमारी सावले ने कहा कि महिला आरक्षण बिल की मांग पूरा नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के माध्यम से देश की महिलाओं को लाभ मिलेगा और हमारी बहनें लोकसभा विधानसभा से लेकर के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सदन में बैठेगी। उन्होंने कहा जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी विचारधारा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए यह आरक्षण बिल लेकर जिसका विरोध कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों ने महिलाओं के सम्मान को आगे नहीं बढ़ने दिया। देश के लोकतंत्र मंदिर के दोनों सदनों में कांग्रेस ने इस आरक्षण के बिल को रोका।
कुमारी सावले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विश्वास और सब का विकास के साथ हमारी नारी शक्ति को यह सम्मान दिलाने का कार्य किया हमारी ताकत पूरे भारतवर्ष में महिलाओं के प्रति बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा राजनीतिक क्षेत्र से लेकर के अन्य क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका के साथ नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा जो कांग्रेस महिला हितेषी की बात करती रही वही कांग्रेस ने महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया और उनके वोट बैंक पर राजनीति करने का प्रयास किया।भारत की महिला रही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा और राष्ट्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओं और कठोर निर्णय लेने के लिए उनके सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया और उनकी तारीफ की यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा का परिणाम है जो महिला एक पूर्व राष्ट्रपति हमारे मोदी जी का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा में भारत का नेतृत्व करने के लिए आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर उन्हें संविधान का मूल मंत्र देकर सम्मानित किया और जिससे हमारे आदिवासी समाज को विकास की गति प्रदान की। लोकसभा सदन में जब महा महिमा राष्ट्रपति महोदय द्रोपति मुर्मू अभी भाषण के लिए सदन में पहुंची तो कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन ने इसका विरोध करते हुए उन्हें अपमानित करने का काम किया फिर कांग्रेस कैसे महिला हितैषी हो सकती है। उन्होंने ने कहा की 33% महिला आरक्षण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी महिलाओं के सम्मान के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे वह अब मोदी सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन में लेकर आ रही है और निश्चित ही उनके सपनों को साकार करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में इस आरक्षण को मंजूरी मिलेगी, इससे हमारी महिलाएं समाज के लिए प्रति संवेदना से होकर आगे बढ़ने के लिए उन्हें मौका मिलेगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 सितंबर 2023