(बैतूलबाजार) सर्वधर्म समाज सभा की बैठक आहूत कर किया सनातन हिन्दू सेना का गठन , - सर्वसम्मति से दीपक वर्मा को सनातन हिंदू सेना का अध्यक्ष किया नियुक्त
बैतूलबाजार(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बालाजीपुरम के संस्थापक सेम वर्मा के मार्गदर्शन और सर्व समाजजन की सर्वानुमति के अनुसार सनातन हिंदू सेना के गठन के लिए सभी समस्त हिंदू समाज की एक सर्वधर्म बैठक का आयोजन गुरुवार को सामुदायिक मंगल भवन बैतूल बाजार में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सनातन हिन्दू सेना के संरक्षक सेम वर्मा भी उपस्थित हुए, जिसमें सर्वसम्मति से दीपक वर्मा को सनातन हिंदू सेना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं कोषाध्यक्ष महेश वर्मा को बनाया गया, साथ ही बैतूलबाजार की समस्त समाज के प्रमुखों की अनुशंसा से सभी समाजों को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है, जो भविष्य में सनातन सेना अध्यक्ष एवं संरक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेगी।
कार्यकारिणी सदस्यों में अमन मिश्रा, अर्पित वर्मा, रोहित पवार, हीरा ठाकुर, सुनील पदमाकर, नवनीत (प्रकाश) ढूंढेले, कमलेश सोनारे, दादाजी पानकर, प्रसेन मालवीय, राजू खड़िया, राहुल तेजा राठौर एवं सुनील लोनारे को बनाया गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 सितंबर 2023