(बैतूलबाजार) सामुदायिक भवन का नाम सरदार पटेल भवन होगा , - नगर परिषद ने किया प्रस्ताव पास
- नगर में लगेगी पटेल की प्रतिमा
बैतूल बाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा। नगर परिषद बैतूल बाजार द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का नाम अब सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन होगा, जिसका प्रस्ताव गुरुवार को परिषद में पास हो गया है। नगर परिषद सभागृह में अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा की उपस्थिति में पी आई सी की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने बताया की नगर में पिछले कई दिनों सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाने की मांग हो रही थी, जिसे देखते हुए बैठक में यह प्रस्ताव पास हो गया है साथ ही नगर परिषद द्वारा बनाया गया सामुदायिक मंगल भवन का नाम भी अब सरदार पटेल किया जाएगा। नगर के पुराने नाके पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की सहमति बन गई है।
इस बैठक में दिव्या मयंक वर्मा, सुनीता कपिल पांडिया, वंदना राजेश धुर्वे, मुन्ना लाल पवार, विनीत बारमासे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अक्टूबर 2023