(बैतूल) @ऑफ द रिकॉर्ड :- और आखिर में सधा ही लिया 35 लाख में बलि का बकरा..!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। राजनैतिक हल्के में यह हवा बहुत तेजी से चल रही है कि भाऊजी प्रजाति से कोई बली का बकरा सध ही गया है! कैसे सधा? क्यों सधा? पूरा खेल क्या है! यह अलग बात है? लेकिन जो चर्चा है उसके मुताबिक इसके लिए पूरे 35 लाख खर्च किए जा रहे है? चर्चा है कि इस बार जिसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है वह भी पिछले बार के दांव की तरह ही अपना कर्जा निपटाने के लिए विचारधारा पार्टी और एहसान से भी बगावत कर अपने समाज को ही चुनावी मैदान में बेचने निकल पड़ा है!
यह खेल आने वाले एक दो दिन में बिल्कुल साफ-साफ नजर आ जाएगा? यह बात वही लोग फैला रहे है जो 35 लाख खर्च कर चुनावी बली लेने के लिए बकरा तलाश रहे थे..!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 अक्टूबर 2023