(बैतूल) कांग्रेस में उपेक्षित 20 युवा भाजपा में शामिल, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की वैल्यू नहीं, ना ही विकास से है वास्ता : प्रकाश उबनारे , - भाजपा की रीति-नीति और हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित हुए युवा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस में लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहे भरकवाड़ी ग्राम के 20 युवाओं ने भाजपा की रीति-नीति और भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए भरकावाड़ी के उपसरपंच प्रकाश उबनारे ने आरोप लगाया कि वे अपने साथियो के साथ वर्षाे से कांग्रेस में काम कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की लेकिन कांग्रेस में निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ताओ की वैल्यू नहीं है ना ही कांग्रेस का विकास से कोई वास्ता है। पार्टी की जमीनी हकीकत बताने वाले कार्यकर्ताओ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ द्वारा साईडलाइन कर दिया जाता है। इसलिए भाजपा की रीति-नीति और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की चहुंमुखी विकास की सोच एवं उनकी कार्यप्रणाली से वे लोग प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। श्री उबनारे ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के समन्वित विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को क्षेत्र की जनता आशीर्वाद दे यह वक्त की जरूरत है। इसलिए वे अपने साथियो के साथ गांव-गांव में घूम कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। उक्त जानकारी बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।
भरकावाड़ी के इन युवाओ ने थामा भाजपा का दामन
बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको के जनसंपर्क के दौरान 3 नवम्बर को भरकावाड़ी ग्राम के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता लतेश वाड़ेकर के माध्यम से कांग्रेस से उपेक्षित ग्राम के 20 युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के सामने भाजपा ज्वाइन की। ग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन वाड़ेकर के निवास पर श्री खण्डेलवाल ने भाजपा में शामिल युवाओ का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि अब युवाओं को सम्मान मिलने के साथ ही सही दिशा और मार्गदर्शन भी मिलेगा। भाजपा में शामिल होने वालो में भरकवाड़ी के उपसरपंच प्रकाश उबनारे , रामकिशोर बडले, शिवराम धामोड़े, नवीन उबनारे,, दीपक गुजरे, सिद्धार्थ उबनारे, तुषार उबनारे, राकेश गुजरे, लक्की चढ़ोकार, राजेश तांडिलकर, राधेश्याम चरपे, कांतिलाल, संदीप उबनारे सहित अन्य युवा शामिल है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 नवंबर 2023