(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 9 नवम्बर को 17 गांवो में करेंगे तूफानी दौरा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल गुरूवार 9 नवम्बर को बडोरा मंडल अंतर्गत 17 गांवो में लगभग 12 घंटे तक तूफानी दौरा कर जनसंपर्क करेंगे और डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 9 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक बोड़ना, निमझिरी, मोवाड़, कन्हड़गांव, मोरडोगरी, लाखापुर, बरसाली, बघवाड़, खंडारा, कुम्हारटेक, बोड़ी, राठीपुर, खेड़लाकिला, खेड़ली, भैंसदेही, मलकापुर, बाजपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ उक्त 17 ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 नवंबर 2023