(बैतूल) भाजपा की सोच हमेशा ही विकास की रही , - भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके ने नसीराबाद में किया जनसंपर्क

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नसीराबाद में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ को बताया कि भाजपा की सोच हमेशा ही विकास की रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भाजपा सरकार ने गांव से लेकर महानगरों तक हर क्षेत्र में विकास करवाया है। यही वजह है कि आज गांव की भी तस्वीर बदल गई है। किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की भी चिंता की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाओ को प्रतिमाह मिल रहे 1250 रूपए से वे आर्थिक रूप से मजबूत तो हो रही है साथ ही उन्हे समाज में सम्मान भी मिल रहा है। भाजपा की विकास की सोच और जन-जन की तरक्की के लिए किए जा रहे कार्याे से प्रभावित होकर मतदाता एक बार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उन्हे आशीर्वाद दे रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेघर और कच्चे मकान में रहने वालो को पक्के मकानो की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना से बैतूल जिले के ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रो में आवासहीन और कच्चे मकानो में रहने वालो के लिए 90 हजार पक्के मकान बने है। पक्के मकान की सौगात से उन्हे अब बारिश, गर्मी, सर्दी में परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन 13 नवंबर 2023