(बैतूल) किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के माफ : निलय विनोद डागा , - जीन बोरगांव, टाहली, कुम्हली, देवठान, देवगांव सहित कई ग्रामों मे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का तूफानी दौरा
(बैतूल) किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा
- जीन बोरगांव, टाहली, कुम्हली, देवठान, देवगांव सहित कई ग्रामों मे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का तूफानी दौरा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने मंगलवार दोपहर के बाद बैतूल विधान सभा के ग्राम चिचढाना, सराद, कनारा, देवगांव, जीन, धनोरा, टाहली, कुम्हली समेत दर्जन भर ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों और किसानों को आश्वस्त किया कि अब समय आ गया है गांवों और ग्रामवासियों के विकास का हमारे ग्रामों में अधिकांश ग्राम वासी परिवार कृषि से जुड़े हुए हैं। जिनके लिए कांग्रेस ने पूरी योजना तैयार कर रखी है। आने वाले समय मे कांग्रेस किसानों के हित मे दिए गए हर वचन पर कायम रहेगी। श्री डागा ने कहा कि हमारे किसान भाजपा राज में बिजली और बिजली बिलों से हमेशा परेशान रहे हैं। वसूली के लिए भाजपा ने किसानों के घरेलू सामग्रियों की कुर्की तक करवा डाली तो वही किसानों पर बिजली चोरी जैसे आरोप लगाकर आपराधिक मुकदमे तक दर्ज करवा दिए गए। अपने आप को किसानों की हितैसी बताने वाली भाजपा ने हर मोर्चे पर किसानों के साथ छल किया है। पर मेरे किसान भाइयों अब चिंता छोड़ दो क्योंकि अब आपकी चिंता नेता नहीं बल्कि बेटा करेगा। मेरा वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कृषि सिंचाई पम्प के 5 एच पी तक के बिल माफ तथा 10 एच पी तक के बिल हाफ कर दिए जाएंगे। सिंचाई पम्पो के पुराने बकाया बिल माफ करने का काम साथियों कांग्रेस करेगी इसकी चिंता आप नहीं बल्कि हम करेंगे।आज हमारे किसान बिजली चोरी के झूठे प्रकरण झेल रहे हैं। इन प्रकरणों को वापस लेकर किसानों को राहत देने का काम कांग्रेस करेगी।किसानों को 12 घण्टे बिजली सप्लाई देने के साथ साथ मेरा खेत मेरा ट्रांसफॉमर योजना से जोड़ा जाएगा ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी खेती तैयार कर अपना जीवनस्तर सुधार सकें । आज आपका बेटा यही आशीर्वाद लेने आपके द्वार पर आया है। आप मुझे आर्शीवाद दें कि आपका बेटा हमेशा आपकी सेवा के लिए तैयार रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023