(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 15 नवम्बर को कोठीबाजार मार्केट में निकाली जाएगी विशाल रैली , - कोठीबाजार क्षेत्र में व्यापारियों से करेंगे जनसम्पर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल के समर्थन में 15 नवम्बर को कोठीबाजार मार्केट में विशाल रैली निकाली जाएगी। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के समर्थन में 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से शिवाजी ऑडिटोरियम से कोठीबाजार न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड तक विशाल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान वे कोठीबाजार क्षेत्र में व्यापारियो, दुकानदारो, गुमठी संचालको से जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क कर व्यापारियो, मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023