बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में जब पूरे देश में लाकडाउन लगा होने से सब कुछ बंद हो गया था। ऐसी विपरित परिस्थितियो में गरीबो के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा था। जिसकी चिंता करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर-घर तक निशुल्क राशन पहुचाने की व्यवस्था की थी। उन्होने बताया कि आज भी बैतूल जिले में तीन लाख परिवारो के 12 लाख 50 हजार सदस्यो को मुफ्त में राशन मिल रहा है। श्री कुम्भारे ने भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर आगामी 5 सालो तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। श्री कुम्भारे ने आरोप लगाया कि दशको तक कांग्रेस ने गरीबो का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है। गरीबो के वोट से सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओ ने कभी भी गरीबो केे उत्थान एवं उन्हे मूूलभूत सुविधाएं दिलवाने की चिंता नही की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितैषी योजनाओ से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भाजपा सरकारो द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उन्हे सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए भाजपा को वोट देकर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
हेमंत भैया गरीबो सहित हर किसी की मदद के लिए हमेशा रहते है तत्पर 
जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल विधानसभा ही नही बल्कि समूूचे बैतूल जिले के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए अनेक कार्य करवाए है। जब वे विधायक थे और जब वे विधायक नही थे तब भी गरीबो सहित हर किसी कि मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल द्वारा गरीब, बेसहारा, बीमार, पीड़ित, विकलांगो को शासकीय योजनाओ का लाभ दिलवाने के साथ ही हमेशा ही व्यक्तिगत रूप से भी मदद की जाती है। उनके सहज, सरल, मिलानसार, व्यक्तित्व के कारण आम जन की उन तक हमेशा से ही सीधी पहुच रही है। जिला पंचायत सदस्य श्री कुम्भारे ने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने, जन-जन की तरक्की और हर किसी कि मदद करने वाले बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के विधायक बनने से बीते 5 साल से थमा हुआ विकास का सिलसिला रफ्तार पकड़ेगा और जन-जन की तरक्की की राह आसान होगी। इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर हेमंत भैया को आशीर्वाद दे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2023