(बैतूल) मौन मतदाता का मुखर मतदान , - बड़ा सवाल... अत्यधिक मतदान लाड़ली बहना का चमत्कार या कर्मचारियों का आक्रोश
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ और शाम 6 बजे तक 81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान का यह प्रतिशत तमाम राजनैतिक पंडितों के गुणा-भाग को गड़बड़ा रहा है। भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने हिसाब से दावे कर रहे है, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी के भी पास जीत का कोई गणित नहीं है। सब ऊहापोह की स्थिति में है। किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि यह जो मतदान हुआ है यह लाड़ली बहना का चमत्कार है या सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेसी है। असमंजस की वजह यह है कि मौन मतदाता ने मुखर तरीके से मतदान किया है और उसकी मुखरता को पढ़ पाना संभव नहीं है। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि यदि लाड़ली बहना चली होगी तो भाजपा 5-0 होगी। यदि सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेसी होगी तो कांग्रेस 5-0 होगी। खैर जो भी हो लेकिन मतदान को लेकर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह था। सुबह 11 बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर मतदान की संख्या बढ़ी है। बैतूल जिले में बैतूल और मुलताई सीट को लेकर सबसे ज्यादा उत्सकुता देखी जा रही थी। इन दोनों सीट पर हैवीवेट उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें बैतूल में दो पैसे वाले उम्मीदवार अथाह पैसे के साथ चुनाव लड़ रहे तो मुलताई में जातिगत समीकरण का दांव पेंच अपने पूरे शबाब पर था और ऐसे में कोई भी दोनों सीट पर यह आंकलन करने की स्थिति में नहीं है कि ऊंट किस करवट बैठेेगा। इसलिए 3 दिसम्बर को ही पिक्चर क्लीयर होगा कि मतदाता ने क्या फैसला सुनाया है और इसके अलावा जो भी कथा कहानी और आंकलन है वो सब हवाहवाई है।
शुक्रवार सुबह से पूरे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान चल रहा है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी। युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि कुछ जगह अपनी मांगें पूरी नहीं होने से मतदाताओं की ओर से मतदान का बहिष्कार किए जाने जैसी स्थिति भी बनी। बैतूल जिले में भी 5 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। यहां शाम 5 बजे तक 74.05 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
बैतूल जिले की बैतूल, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, मुलताई और आमला सीट के लिए भी आज मतदान हुआ। जिले में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल पोलिंग बूथों से 103 पिंक बूथ बनाए गए थे। इनमें सिर्फ महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे थे। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लंबी लम्बी कतार लग गई थी। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया वहीं मतदान करने में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे।
मतदाताओं के इसी उत्साह के चलते जिले भर में अच्छा मतदान हुआ है। शाम 5 बजे तक की स्थिति में जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र में 78.45 प्रतिशत, आमला में 73.27 प्रतिशत, बैतूल में 76.44 प्रतिशत, भैंसदेही में 73 प्रतिशत और घोड़ाडोंगरी में 69.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान शाम 6 बजे तक हुआ और 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर कतार लगी थी। ऐसे में मतदान का प्रतिशत और बढऩा तय है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। जिससे किसी भी मतदाता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मतदान केंद्रों पर सेल्फी पाइंट भी बनाए गए थे। यहां मतदान के बाद मतदाता सेल्फी लेते और फिर सोशल मीडिया पर वायरल करते नजर आए।
- घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र पर मतदान का किया बहिष्कार...
बैतूल जिले में दोपहर 1.00 बजे तक पांच मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डल पाया। ग्रामीणों ने यहां चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। वैसे सुबह से दोपहर 1.00 बजे तक जिले के 11 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ था, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद 6 स्थान पर मतदान शुरू करवा दिया गया, लेकिन अभी पांच मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी थी । स्थानीय समस्याओं के कारण नाराज ग्रामीणों ने मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला था । इनमें देवठान, कनारी, घोघरा, भतोड़ी, ढोल मतदान केंद्र शामिल हैं। उप निर्वाचन अधिकारी मकसूद खान ने इसकी पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर ग्रामीण स्थानीय समस्याओं के कारण चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं। वहां उन्हें समझाइए देने के लिए अधिकारियों का दल भेजा गया है और जल्दी उन्हें समझा कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। बता दें कि जिले में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शुक्रवार विधानसभा चुनाव के लिए पांच विधानसभा क्षेत्र में 12 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
- शाम 6 बजे तक बैतूल जिले की पांच विधानसभा में कुल मतदान प्रतिशत...
बैतूल जिले में शाम 6:00 बजे तक कुल मिलाकर 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। पांच विधानसभाओं के 80.60 प्रतिशत मतदान में विधानसभा मुलताई में 80.36, आमला में 77.90, बैतूल में 80.82, घोड़ाडोंगरी में 82.02, भैंसदेही में 82.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 नवंबर 2023