(बैतूल) @ऑफ द रिकॉर्ड... - कोतवाल साहब..! पाढर में जो सट्टा चल रहा है क्या उसकी भी परमिशन है..?
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल कोतवाली क्षेत्र के पाढर इलाके में सट्टे का काम शुरू हो गया है और बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है और यह तब हो रहा है, जब बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी सूरत में जुआ, सट्टा नहीं चलना चाहिए। बताया जा रहा है कि पाढर क्षेत्र में कोई बिहारे सचिन , पूरन , सूखराम , रज्जन और तुलसीराम है और कोई तोपचंद भी है। जो इन दिनों सट्टा लिख रहा है। जो उस क्षेत्र के दूसरे सटोरिएं है और जुंआ चलाने वाले है वे चिल्ला-चिल्लाकर इतना हल्ला मचा रहे है कि उसकी गूंज जिला मुख्यालय बैतूल तक हो रही है और इस हो हल्ले में यह पूछा जा रहा है कि कोतवाल साहब बताए कि क्या पाढर में जो सट्टा चल रहा है उसकी भी कोई परमिशन है? जो भी हो लेकिन बैतूल कोतवाली क्षेत्र में सटोरिए सक्रिय है और बताया जा रहा है कि सटोरिओं ने अपना काम शुरू कर दिया है। अब यह कैसे हो रहा है, लेकिन इससे कोतवाल साहब पर भी लोगों को ऊंगली उठाने का मौका मिल रहा है। क्योंकि कहीं कोई एक्शन नहीं दिख रहा..!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 नवंबर 2023