बैतूलबाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा । पुण्य नगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर उपरांत आगामी 25 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जी के चरणों मे 13 घण्टे में 13 करोड़ संगीतमय राम नाम जाप की भेंट समस्त बैतूल वासियो द्वारा दिये जाने की प्रेरणा साधु संतों के मार्गदर्शन में होना सुनिश्चित हुआ है।
ज्ञात हो कि भगवान श्री राम प्रभु के चरणों मे यह भेंट अर्पण करने का परम् सौभाग्य सम्पूर्ण भारत मे मात्र बैतूल वासियो को उनके पुण्य प्रताप द्वारा प्राप्त हो रहा है।
यह आयोजन हम प्रत्येक बैतूल जिलेवासियो का है इस आयोजन में हर एक बैतूल वासियो की अनमोल सहभागिता हो, अमूल्य सहयोग हो और हम सभी इस राम काज में बढ़चढ़ कर पुण्य के भागीदार हों। ऐसी कामना से इस पुण्य राममय समारोह में आपसे तन मन धन और समय से सबकी स्वेच्छिक सहभागिता का आग्रह है, ताकि यह आयोजन विश्व पटल पर हमारी ओर से श्री रामचंद्र जी के श्री श्री चरणों में सबसे बड़ी भेंट स्वीकार हो ।
🚩जय श्री सीताराम🚩 🚩जय श्री सीताराम🚩