(हिवरा /बैतूल) आगामी 16 जनवरी को हिवरा माँ भवानी न्यास को लेकर महाजनअभियान का होगा आगाज , - आर एस एस के धर्म जागरण प्रमुख रेवाराम जी करेंगे हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ
- श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा को न्यास घोषित कराने आर एस एस का धर्म जागरण विभाग आया सामने
हिवरा /बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा को न्यास घोषित कराने को लेकर अब आर एस एस का धर्म जागरण विभाग भी सामने आ गया है। आगामी 16 जनवरी को हिवरा मंदिर जो कि दस्तावेज के अनुसार स्वयंभू न्यास की श्रेणी में है उसे लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख रेवाराम जी द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया जावेगा।
उक्ताशय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्यभारत क्षेत्र के धर्म जागरण प्रमुख श्री रेवाराम जी ने बताया कि श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा जो कि कागज़ में ही पुरातन कालीन दर्शित होकर स्वयं न्यास की श्रेणी में है लेकर शासन प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे लेकर वे स्वयं यहाँ से ही इसके लिए हस्ताक्षर
महाजनअभियान का शुभारम्भ करने जा रहे है।
- पी एम ओ की जाँच है प्रस्तावित...
स्वयं सेवक संघ के मध्य भारत क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख रेवाराम जी ने बताया कि श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा की विगत मई माह से प्रधानमंत्री मन्त्री कार्यालय से आई जाँच भी लंबित चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि यह जाँच सूक्ष्मता से होती है तो सच्चाई सबके सामने आ जावेगी। उन्होंने बताया कि पीएमओ से आई जाँच में हो रहे अनावश्यक विलम्ब और जिम्मेदार अधिकारियो की हीलाहवाली से व्यथित होकर ही उन्होंने यहाँ से माँ भवानी न्यास को लेकर हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करना सुनिश्चित किया है।
- उच्च न्यायालय में भी है प्रकरण दर्ज...
मध्य भारत क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख, स्वयं सेवक संघ के रेवाराम जी ने बताया कि श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा के स्वयंभू न्यास होने को लेकर उच्च न्यायालय में प्रकरण दर्ज है और वर्तमान में विचाराधीन है जिसमे अगली सुनवाई 09 फ़रवरी 2024 को होनी है। उन्होंने कहा कि चूंकि दस्तावेज के आधार पर यह स्थल स्वयंभू न्यास की श्रेणी में होने के कारण ही हाईकोर्ट में जनहित याचिका स्वीकृत हुई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जनवरी 2024