@ऑफ़ द रिकॉर्ड... - पहचान कौन... - क्या नकाब उतारने पर धृतराष्ट्र पुत्र दुर्योधन ही आएगा सामने!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । पता नहीं कैसे-कैसे स्टेटस डालते है कि लोग उसका स्क्रीन शार्ट बनाकर रख लेते है और वह चर्चा और अनुसंधान का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक कथित जनप्रतिनिधि के पुत्र का कुछ समय पुराना स्टेटस इन दिनों चर्चा में है और दावा किया जा रहा है कि यदि नकाब उतार दिया जाए तो स्टेटस में जो पीछे युवक है वह अपने चाल चरित्र और चेहरे के साथ धृतराष्ट्र पुत्र दुर्योधन के रूप में ही सामने आएगा। इस कथित स्टेटस की कहानी को लेकर बताया गया कि यह सुयोग कालोनी से शुरू होकर अब गोकुलधाम के पास की एक गली में रात बेरात हंगामे के साथ लोगों की नींद उड़ा रही है!
@ये अंदर की बात है...