(बैतूल) खाटूश्याम की 900 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे भड़ूस के युवा रोहित , - रविवार सुबह से पदयात्रा का होगा शुभारम्भ
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले के ग्राम भड़ूस से एक बाबा श्याम जी का भक्त राजस्थान के खाटू श्याम दरबार की पैदल यात्रा पर रविवार सुबह सात बजे निकलेगा।
उक्ताशय में खाटू श्याम बाबा के अनन्य भक्त रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि अपनी ईश्वर के प्रति आस्था के चलते अपने गृहग्राम से खाटूश्याम दरबार राजस्थान तक पदयात्रा का संकल्प लिया था और अब वह उसे पूरा करने जा रहा है।
यह पदयात्रा बैतूल जिले के इतिहास में पहली पदयात्रा होगी। जिस तरह आज के युवा ईश्वर के प्रति आस्थावान और दृढ़संकल्पित हैं, ऐसे युवाओं पर हमें गर्व होना चाहिए वहीं हमें आगे आकर ऐसे धर्मरक्षकों का यथायोग्य सहयोग और सम्मान भी करना चाहिए ताकि समाज में ईश्वर के प्रति आस्था का नित नया वातावरण निर्मित हो सके।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अप्रैल 2024