(बैतूल) किसानों की आवाज़ बनी कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा, मोदी की गारंटी निकली फ़र्जी, भाजपा सरकार ने किसानों से की वादाखिलाफी : सुखदेव पांसे
- सोयाबीन के किसानों को मिले 6 हजार प्रति क्विंटल का वाजिब भाव : हेमंत वागद्रे ,
- भाजपा सरकार ने किसानों से किया धोखा : राजकुमार केलू उपाध्याय
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर बैतूल जिला मुख्यालय में ‘किसान न्याय यात्रा’ का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर सैकड़ो ट्रैक्टर पर सवार हो कर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। किसान न्याय यात्रा बडोरा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुचा ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और बैतूल जिला प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और पूर्व ब्रम्हा भलावी , रमेश गायकवाड़ आदि ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर तीखे प्रहार किए ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को मोदी की गारंटी के नाम पर जो वादे किए थे, वे सब फ़र्जी निकले। समर्थन मूल्य तो दूर, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी झूठ साबित हुआ है। भाजपा ने हमेशा की तरह किसानों से धोखा किया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने किसानों के समर्थन में कहा, सोयाबीन की लागत से भी कम दाम मिल रहे हैं। किसान परेशान हैं और भाजपा सरकार उन्हें उनका हक़ देने से भाग रही है। हम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं और सोयाबीन का उचित मूल्य 6 हजार प्रति क्विंटल होना चाहिए। इसके साथ ही गढ़ा में अवैध टोल प्लाजा भी बंद करने की मांग की ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं किसान न्याय यात्रा के प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, किसानों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा ने अपने वादों से किसानों को ठगा है। हम किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार का सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर कर्नाटक, महाराष्ट्र, और तेलंगाना में योजना लागू करना और मध्यप्रदेश को बाहर रखना किसानों के साथ बड़ा धोखा है। किसान न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में आवाज़ उठाई और भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल बडोरा से किसान न्याय यात्रा निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे,यात्रा प्रभारी राजकुमार उपाध्याय,पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम , पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी, पूर्व जिला अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़ , जनपद अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी राहुल उइके, नगरपालिका आमला अध्यक्ष नितिन गाडरे,सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रमेश गायकवाड,मनोज मालवे,मनोज आर्य, ब्लॉक अध्यक्षगण नरेंद्र मिश्रा,मनोज देशमुख,किशोर परिहार , रानू ठाकुर , चुन्नीलाल यादव,नरेंद्र महतो,नेकराम यादव,विजय आर्य ,राजकुमार मार्सकोले,मोनू बड़ोनिया,किशोर चौहान विकी सिंह, शिवकुमार मालवीय , मनीन्द्र पाल , अशोक राठौर , प्रशांत राजपूत, बबलू महाले , भोला कांति ,धीरू शर्मा,अरुण गोठी,नवनीत मालवीय, लल्ली वर्मा ,अनील मगरकर,बाबा राव ठाकरे,पुस्पा पंडराम,मोनिका निरापूरे, मीरावंती उइके , जमुना पण्डागरे , पुष्पा मर्सकोले रवि त्रिपाठी, पिंटिश नागले, सोनू खनूजा,मनोज घोटे, शिवनाथ यादव,तरुण कालभोर, नारायण सरले ,मोनू वाघ,राजेश गवांडे , रिषी दिक्षित , मंगू सोनी , प्रतीक देशमुख,जामवंत कुमरे, डा.रमेश काकोडिया,सलमान खान , विजय पारधी ,रामशंकर साबले, मनीष देशमुख , सरफराज खान,स्पेंसर लाल, नारायण खतरकर, नन्दकिशोर उइके , शिवनारायण मर्सकोले , कमलेश काकोड़िया , बंटी वाडिवा, लोकेश पगारिया , प्रशांत मरोठी , बण्डू कुम्भारे , विनोद सोनी , उमाशंकर दीवान , राजकुमार दीवान , अमित तिवारी ,राजा सोनी,मनोज लिलोरे,मिथलेश राजपूत,ज्ञानसिंग परते,भूषण कांति,सेंटी वाघमारे,जैद खान,राहुल चत्रपाल,प्रदीप कोकाटे ,
कदीर खान,राहुल पटेल,सोनू जैसवाल,रूपेश आर्य, नफीज मिर्जा,मिथुन विस्वास,घोड़ाडोंगरी नप.अध्यक्ष मीरावती उइके,नीरज राठौर, ,मुकेश मालवीय,तरुण गुप्ता,धर्मेंद्र शुक्ला,पहलवान सिंह ठाकुर, मनोज घोटे , रत्नेश देशमुख ,अजाबराव झारबड़े,रिंकू वर्मा,राजू गायकी,हर्ष भुसारी,सिराज पठान आदि हजारों कांग्रेस जन शामिल थे।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 20 सितम्बर 2024