(बैतूल) नंदिनी हिराणी बनी सिंधी समाज के लिए गौरव , - डॉ. बनी नंदिनी धीरज हिराणी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । नंदिनी धीरज हिराणी ने एम बी बी एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की डिग्री हासिल कर ली है। नंदिनी ने पूज्य सिंधी समाज के लिए भी यह उपलब्धि हासिल कर एक मिशाल पेश की है।
गौरतलब है कि नंदिनी युवा व्यवसायी, समाजसेवक धीरज हिराणी की पुत्री एवं वरिष्ठ सी ए सुनील हिराणी की भतीजी और वरिष्ठ कुशल व्यवसायी पिंजामल एंशीमल हिराणी के नवल किशोर हिराणी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हिराणी की पोती है।
नंदिनी की इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों सहित समाज के गणमान्यजन और शुभचिंतको ने बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 मार्च 2025