बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा।  साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश, संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा पं. भवानीप्रसाद मिश्र स्मृति समारोह के अंतर्गत व्याख्यानमाला एवम काव्यपाठ का आयोजन गुरुवार 27 मार्च 2025, सायंकाल 6 बजे से विवेकानन्द विज्ञान महाविद्यालय सदर बैतूल में किया गया है। 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषिकुमार जी मिश्र करेंगे, वहीं व्याख्यान् डॉ. प्रवीण गुगनानी, वरिष्ठ साहित्यकार, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में सलाहकार, राजभाषा, क्षेत्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का होगा।
कार्यक्रम में हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. श्री विकास दवे जी का भी विशेष रूप से सानिध्य हमें प्राप्त होगा । कार्यक्रम दो सत्र में होगा जिसमें प्रथम सत्र व्याख्यान एवं द्वितीय सत्र काव्यपाठ होगा जिसमें नरसिंहगढ़ के वरिष्ठ कवि हरिसिंह परिहार "पतंग" , बाबू देवाल "घायल" आष्टा , मनोज दुबे, कांटाफोड़ , हीरामनी वैष्णव, कोरबा , पुष्पक देशमुख , प्रभातपट्टन , अजय पवार , बैतूलबाजार , सुदर्शन देशमुख , मुलताई ,  धर्मेंद्र खवसे, बैतूलबाजार और स्थानीय संयोजक सुनील पांसे "दास" बैतूल एवं प्रद्युम्न सरसोदे, स्थानीय कवि अपनी रचनाओं से काव्य प्रेमियों को सराबोर करेंगे ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई बैतूल आप सभी काव्य प्रेमियों को सादर आमंत्रित करती है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 मार्च 2025