- सामाजिक कुरीतियों को दूर करने समय आ गया सामूहिक विवाह सम्मेलन की सख्त जरूरत : रामखेलावन पटेल

बैतूलबाजार(हेडलाइन)/नवल वर्मा l बैतूल बाजार में कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ जिसमें करीब 60 युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनका परिचय उनके परिजनों द्वारा दिया गया और बाहर से आए सामाजिक लोगों से अपने बच्चों के विवाह के लिए चर्चा की गई इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में सामाजिक लोग उपस्थित रहे साथ ही महिलाओं ने भी अपनी बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l
शुक्रवार को बैतूल बाजार के सुभाष वार्ड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिले का युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्व राज्यमंत्री, तेज कुमार गौर, सेम वर्मा,डॉक्टर आर के सनोदिया एवं नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की l
कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन मुख्य अतिथियों का सामाजिक लोगों द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया l मंचीय कार्यक्रम में सबसे पहले सामाजिक कलेंडर का विमोचन किया गया l उद्बोधन कार्यक्रम में तेज कुमार गौर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कुर्मी क्षत्रिय समाज ने कहा कि समाज में बेटा बेटियों को संस्कार वान बनाओ पढ़ाओ लिखाओ ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके, शादी विवाह के बाद यदि परिवार सक्षम नहीं है तो पति पत्नी दोनो नौकरी करें और परिवार सक्षम है तो माता पिता सोचे कि बेटी बहु से नौकरी करवाना है या नहीं बेटियां अपना धर्म निभाएं परिवार को संस्कार वान बनाएं l
बालाजीपुरम मंदिर संस्थापक सैम वर्मा ने सबसे पहले अपने नाती ऋषि वर्मा का परिचय देते हुए कहा कि संस्कार वान बहु चाहिए भले वह गरीब किसान की बेटी हो l समाज को मंथन करने की जरूरत हो बेटियों को संस्कार वान बनाने की बेटे बेटियों को आगे बढ़ाने की आज का समय पति पत्नी दोनो नौकरी करने वालों का है पर क्या वे लोग अपने बच्चों को उचित समय और संस्कार देख रख कर पाएंगे ये बात समाज को सोचना होगा परिवार को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए माता पिता बच्चों को सोचने की जरूरत है l
इसी कड़ी में कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम खेलावन पटेल पूर्व मंत्री ने कहा कि बैतूल बाजार में समाज द्वारा इतना बड़ा कार्यक्रम कराया गया जोकि बहुत सराहनीय है इसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे समाज में जागरूकता और आपसी सामंजस्य बनता है l अपने बच्चों को शिवाजी महाराज और सरदार पटेल के बताए रस्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें उनके विचारों को अपने जीवन में अमल करें l
समाज में परिचय सम्मेलन के साथ सामूहिक विवाह कराने की भी जरूरत है जिससे गरीब मध्यम वर्ग के सामाजिक लोग अपने बच्चों का विवाह आसानी से कम खर्च संपन्न करा सकेंगे,सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है l अब समय आ गया है कि रोटी का बेटी का संबंध करें जिससे पूरे देश में हमारा सामाजिक स्तर बढ़ेगा और राजनीतिक रूप से भी हमारा कद बढ़ेगा l श्री पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि बालाजीपुरम मंदिर संस्थापक सैम वर्मा ने बहुत पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया था उसी तरह सेम वर्मा जी अब और सामूहिक विवाह सम्मेलन कराएं l
इस युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का मंच संचालन संजय वर्मा जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया था और कार्यक्रम में पधारे अतिथियों और सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त सुनील वर्मा मलकापुर द्वारा किया गया l कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज के समस्त इकाई अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 मार्च 2025