बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा ।  एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा का प्रोटोकाल के तहत गुरुवार को घोडाड़ोंगरी ब्लॉक इकाई ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  
गौरतलब है कि प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा गुरुवार को भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान घोड़ाडोंगरी ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारियों ने बगडोना के स्वागत द्वार पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।  स्वागत के पश्चात पावर जनरेटिंग कंपनी के अपर रेस्ट हाउस में संगठन को मजबूत करने सहित पत्रकारों की ज्वलनशील समस्याओं पर गहन चर्चा की ।
 प्रदेशाध्यक्ष श्री शारदा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को कलम से समाज में फैली कुरुतियों को उजागर करने के साथ शासन प्रशासन की की खबरों को आमजनों तक पहुँचाने की महती जबावदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारों की लेखनी से सरकारें बनती और गिरती हैं, इसलिए पत्रकार को नारद की भूमिका में रहकर पत्रकारिता करनी चाहिए। नारद की भूमिका में आए बगैर पत्रकारिता को मूल रुप नहीं दिया जा सकता ।
वर्तमान समय कापी पेस्ट की पत्रकारिता का चलन से पत्रकारों की साख कमजोर हो रही है। श्री शारदा ने कहा कि पत्रकार को हमेशा विपक्ष की भूमिका में रहना चाहिए। समाज के हर वर्ग चाहता है कि अखबारों में खोजी खबरों का समावेश हो ताकि सरकार की कार्यप्रणाली जनता -जनार्दन के सामने  रखी जा सके।
पावचर जनरेटिंग कंपनी के अपर रेस्ट हाउस में प्रांतीय महासचिव नन्हे चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष शिवाजी सुने, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनी-केशर अंसारी, सचिव शंकर साहू, कोषाध्यक्ष कृष्णा साहू - अमन रस्तोगी, मीडिया प्रभारी कैलाश पाटील-नवीन सोनी, वरिष्ठ पत्रकार रामसिंह सिकरवार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व संरक्षक संजीव डोंगरे, राकेश नामदेव, विजय पड़लक, स्वदेश तिवारी, कुबेर डोंगरे, नागेद्र निगम, राकेश कटोतिया, सुनील सरयाम, दीनदयान गुर्जर, कमलेश पड़लक, राहुल वर्मा, जीत आम्रवंशी सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जनवरी 2023