बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस में जो न हो जाए वह थोड़ा है। नया मामला जिला कांग्रेस के वाट्सअप ग्रुप से ही निकलकर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे कांग्रेस में मंडलम सेक्टर और कांग्रेस संगठन का कामकाज देखने वालों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। दरअसल मसला यह है कि मंडलम सेक्टर प्रभारियों की अभी हाल ही में सूची जारी हुई जिसमें घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 3 व्यक्तियों को मंडलम सेक्टर का प्रभारी बनाया गया। जिसमे से एक व्यक्ति दिवंगत हो चुका है, दूसरा व्यक्ति जेल में बंद है और तीसरा व्यक्ति भाजपा में शामिल हो चुका है। अब ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस के कर्ताधर्ता और अन्य पदाधिकारी क्या बिना जांच पड़ताल के ही किसी को भी पद की प्रसादी बांट देते है। यह बात कांग्रेस में सवाल बन गई है।

- मामला-01 : बांसपुर मंडलम सेक्टर प्रभारी का निधन...
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के बांसपुर में जिस पातल अखंडे को मंडलम सेक्टर प्रभारी बनाया गया, उसको लेकर बताया गया कि 6 माह से अधिक समय पहले उनका दुःखद निधन हो चुका है। 

- मामला-02 : धरमपुर मंडलम सेक्टर प्रभारी जेल गया...
 धरमपुर में मंडलम सेक्टर प्रभारी बनाए गए सातन दास को लेकर बताया गया कि इन्हें हाल ही में सजा हुई है और यह जेल में बंद है। यह जिन लोगों के साथ जेल गए उनमें भाजपाई भी शामिल है।

- मामला-03 : पाढर मंडलम सेक्टर प्रभारी भाजपाई... 
पाढर में जिन सालक धुर्वे को मंडलम सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है उनको लेकर बताया गया कि वे अभी हाल में ही पंचायत और नगरीय चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपाई हो गए।

- जैसे ही बैतूल विधायक ने विभीषण चिन्हित करने की बात की तो लल्ली भैया का दर्द फूट पड़ा...
भैंसदेही विधायक धरमूसिंह ने कोथलकुंड से बेहरम तक जो धार्मिक पदयात्रा निकाली उसमें शामिल होने बैतूल विधायक भी पहुंचे थे और इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के विभीषणों को चिन्हित कर उनसे सावधान रहने की बात कही थी। यह बात कांग्रेस में चर्चा का विषय बनी हुई है और बैतूल विधानसभा में ही कांग्रेसी पिछले नगरपालिका और पंचायत चुनाव के आधार पर विभीषण को लेकर कानाफूसी करते नजर आ रहे है। जैसे कृष्णपुरा वार्ड बैतूल से चुनाव हारने दुखी लल्ली वर्मा का कहना है कि वो भी विभीषण है जिन्होंने कांग्रेस को कृष्णपुरा में तीसरे नंबर पर पहुंचाया और वो भी विभीषण ही माने जाएंगे जिन्होंने जिला पंचायत वार्ड क्र 20 में आखरी में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार को अकेला छोड़कर कुछ वोटों से हारने पर मजबूर कर दिया था? आखिर किसके के लिए किसने जिला पंचायत की सीट पर आखरी मौके पर कन्नी काटी थी?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 जनवरी 2023