बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। विनोबा नगर के निवासी रिशांक राठौर को कम्पयूटर साइंस विषय मे आर के डी एफ विश्वविद्यालय ने पीएचडी (डाक्टरेट आफ फिलास्फी) की उपाधि प्रदान की गयी। उन्होने अपना शोधकार्य मशीन लर्निंग बेस्ड क्लस्टरींग एनालिसिस फार कम्यूनिटी डिटेक्शन ओवर सोशल मीडिया विषय पर पूर्ण किया गया। यह शोधकार्य उन्होने आर के डी एफ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलोजी के डीन डॉ. रवि कुमार सिंग पिप्पल के निर्देशन मे पूर्ण किया है। 31 दिसंबर 2022 को पीएचडी अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमे उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस शोधकार्य मे 4 रिसर्च पेपर भी है, जो यूजीसी केयर एवं स्कोपस इंडेक्स मे प्रकाशित हुए है। यह शोधकार्य सक्रिय एवं निष्क्रिय सोशल मीडिया,उपयोगकर्ताओं,अपराध विज्ञान भविष्यवाणी, राजनैतिक विचारधाराओ के प्रभावों का अवलोकन इत्यादि को दर्शाता है। वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता श्रीमति निशा राठौर, पत्नि श्रीमति अलिशा राठौर, बहन जीजा दीक्षा अजय राठौर एवं अपने मामा अनिल राठौर, डॉ ओमप्रकाश राठौर व डॉ विरेन्द्र कुमार पटेल को देते है। उनके कुशल मार्गदर्शन से ही यह संभव हो सका है। इस कार्य के लिए डॉ रिशांक राठौर को श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप आफ इंस्टियुशन के सभी संस्था के प्राचार्य सुरेश चढ़ोकार, शलभ चौबे, राहुल कुमार, श्री सुरेश राठौर, रोशनलाल मोखड़े उनके छोटे भाई बहन धीरज, खुशल, फाल्गुन, गितांश, डॉ. हर्षिला व हिमांशी और उनके मित्रगण यतिन पालिवाल, डॉ जितेन्द्र साहू, पकंज आर्य, सतीश सेलू व धनश्याम माकोड़े एवं समस्त अग्रसेन ग्रुप के स्टाप ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जनवरी 2023