(बैतूल) जनपद पंचायत भीमपुर के सचिव एवं सहायक सचिव हुए लामबंद , - मामला : ग्राम पंचायत जमन्या की रोजगार सहायक पर जानलेवा हमले का विरोध
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य भीमपुर ब्लॉक की जमन्या ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक रंजना पोटे पर गुरुवार की शाम को हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि हमले में उनके पिता को भी चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमन्या मे गुरूवार को रोजगार सहायक रंजना पोटे पर हमला हुआ है। हमले में उनके पिता को भी चोट आई है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। विवाद का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पर मिली जानकारी की गुरुवार को ग्राम पंचायत जमन्या में ग्राम सभा हो रही थी। पंचायत के पानी टैंकर से लेकर सरपंच के घर पानी पहुंचाने को लेकर बाते हुई थी। इसी बीच को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया। विरोध मे आधा दर्जन लोगों ने रोजगार सहायक पर हमला बोला जिससे रोजगार सहायक के सिर पर चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पर उनके पिता पर भी रॉड से हमला किया गया। उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। घटना की जानकारी की सूचना झल्लार थाने में दी गई। वहीं अभी जनपद पंचायत भीमपुर के
सचिव एवं सहायक सचिव संगठन लामबंद होकर हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल, 20 जनवरी 2023