(बैतूल) बैतूल के कवि ने वाह भाई वाह में मचाई धूम
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। सुप्रसिद्ध हास्य कवि , एंकर, तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के संचालन में शेमारू टीवी पर रात्रि 9:30 बजे से प्रतिदिन प्रसारित हास्य कविताओं पर आधारित टीवी शो वाह भाई वाह में बैतूल के कवि राकेश 'प्रखर' ने अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं से खूब धूम मचाई है। किसी बड़े राष्ट्रीय चेनल पर श्रेष्ठ कार्यक्रम में 'राकेश प्रखर' का कविता पाठ बैतूल के लिए गौरव का विषय है। विगत की वर्षों में इन्होने अनेक टीवी चैनलों, दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में काव्यपाठ कर अपना विशिष्ट स्थान बनाया है।
राकेश 'प्रखर' की कविताओं में हास्य के ठहाकों के साथ विसंगतियों पर कटाक्ष करते व्यंग्य की तीखी मार होती है जो सामाजिक संदेशों के प्रसार में महत्वपूर्ण होती है। इनकी माता एक ग्रहणी है एवं पिता के. एल. मालवी एक सेवानिवृत शिक्षक है। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपरांत भोपाल में भारतीय रेलवे में सीनीयर इंजीनियर है।
राकेश प्रखर विश्वकर्मा समाज समिति बैतूल के जिला संयोजक भी है एवं सामाजिक चेतना के लिए कार्य करते है ।
यह कार्यक्रम शीघ्र ही प्रसारित होने वाला है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 जनवरी 2023